ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा वर्ष 2016 में जिले में पड़े भीषण पेयजल किल्लत के दौरान कौवानाला बस्ती में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत ना पड़े इसके लिए प्राथमिक विद्यालय कौवानाला के प्रांगण में समर्सिबल बैठाकर 4000 लीटर की दो टंकियों के माध्यम से 07 नल लगा कर पेयजल आपूर्ति का कार्य किया गया था। परंतु कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन पानी के नलों को कई बार तोड़ दिया जाता है। जिसके कारण ग्राम पंचायत को बार-बार इन्हें बनाने में व्यय करना पड़ता है और साथ ही लोगों को कई बार पेयजल के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति को सार्वजनिक चीजों में तोड़फोड़ करते कोई व्यक्ति अगर दिखाई दे तो निसंकोच 100 नंबर डायल करके इसकी सूचना पुलिस को दें क्योंकि सार्वजनिक उपयोग की वस्तुओं को तोड़ने पर सरकार की संपत्ति का नुकसान होता है और लोगों को काफी असुविधा होती है।

No comments:
Post a Comment