ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा गांव में बढ़ रहे मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए फोगिंग मसीन और डीटीटी दवा के छिड़काव किये जाने हेतु स्प्रिंक्लीन मसीन क्रय करने के पश्चात नेहरू चौक से इस कार्य की शुरुआत किया साथ हमेशा की तरह गांव की हर गलियो में जाकर कुछ दिनों में छिड़काव कर्मी यह कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment