Friday, 8 September 2017

ग्राम पंचायत औड़ी में ODF के अंतर्गत फॉलोअप कार्यक्रम

ग्राम पंचायत औड़ी में ODF के अंतर्गत फॉलोअप कार्यक्रम में प्रातः ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद, तकनीकी सहायक गंगाराम यादव एवं ग्राम पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्य की टीम द्वारा खरवारी बस्ती बिछड़ी में ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बीमारिया और शौचालय के लाभों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के सोनभद्र जिले के अवेरनेस टीम के मुख्य संयोजक अनिल केसरी डीपीसी तथा म्योरपुर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी काशी ठाकुर फालोअप कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ग्रामीणों लोगों द्वारा शौचालय जल्द बनाने और उपयोग करने की शपत भी ली गयी।

No comments:

Post a Comment