Saturday, 7 October 2017
ग्राम औड़ी में लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की आधुनिक वाहन ने किया सैकड़ों मरीजों का निशुल्क परीक्षण व उपलब्ध कराई चिकित्सीय सुविधाएं।
ग्राम औड़ी में लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की आधुनिक वाहन ने किया सैकड़ों मरीजों का निशुल्क परीक्षण व उपलब्ध कराई चिकित्सीय सुविधाएं।
निशुल्क दवाओं का भी किया वितरण हुए सैकड़ों लाभान्वित।
सैटेलाइट के माध्यम से लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीजीआई के डॉक्टरों ने मरीजों को दिया परामर्श।
आज दिनांक 6/10/2017 ग्राम पंचायत औड़ी के मा दुरासनी मंदिर प्रांगण में स्थित रामलीला मैदान में लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम निशुल्क चिकित्सा शिविर लगया। जिसमें असाध्य रूप से या गंभीर बीमारियों की जांच एवं परामर्श के साथ साथ आवश्यक चिकित्सा भी उपलब्ध कराई गयी। गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी, न्यूरो, अन्य गंभीर रोग सम्बन्धित रोगों के लिये लखनऊ pgi हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सैटेलाइट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मरीजों को परामर्श देकर उनका उपचार किया है।
श्री हनुमान मंदिर औड़ी / झिंगुरदाह पहाड़ी पर दीपावली के शुभ अवसर पे लगने वाले हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी मेला के देख रेख संबंधित मेला कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ
दिनांक 4/10/2017को श्री हनुमान मंदिर औड़ी / झिंगुरदाह पहाड़ी पर दीपावली के शुभ अवसर पे लगने वाले हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी मेला के देख रेख संबंधित मेला कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान रनहोर, के आह्वाहन पर l
मेला समिति नवनिर्मिति सदस्यों के नाम निम्न प्रकार से हैं:-
संरक्षक - श्री शक्ति आनंद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी औड़ी
अध्यक्ष-श्री अंजनी संत
सचिव - श्री सतीश कुमार दुबे छेत्र पंचायत औड़ी
कोषाध्यक्ष - श्री कमलेश चंद्र दुबे (पूर्व सचिव )
सयुंक्त सचिव- संजय कुमार वैश्य (वन समिति अध्यक्ष औड़ी)
कार्यलय सचिव - राजेश कुमार दुबे
प्रचार मंत्री - कृष्णा कुमार चौरसिया (मण्डल उपाध्यक्ष भाजयुमो, प्रदेश सचिव युवा चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश )
सदस्यगण - नागेंद्र चंद्रवंशी, मुन्दर पनिका, चंद्रिका दिवेदी, पंकज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, शिवलाल केशरी, नंद लाल यादव, क्रमशः आदि।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना की कार्यवाही व श्रम बजट तैयार करने हेतु आज ग्राम पंचायत औड़ी के कार्यालय पर एक बैठक
दिनांक 3 अक्टूबर 2017 को द्वितीय सत्र 2018-19 के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना की कार्यवाही व श्रम बजट तैयार करने हेतु आज ग्राम पंचायत औड़ी के कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई है। जिसमे मनरेगा से कराए जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गई और आवश्यक कार्यो को कार्यवाही में दर्ज किया गया। साथ ही पुरानी कार्ययोजना में लंबित कार्यो को भी नई कार्ययोजना में शामिल किया गया। बैठक में मुख्य रुप से ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव, प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद, समाज सेवी पंकज मिश्रा, तकनीकी सहायक गंगाराम यादव तथा ग्राम पंचायत सदस्य/क्षेत्र पंचायत सदस्य साथ ही अन्य ग्राम के संमानित लोग मौजूद रहे।
एनसीएल प्रबंधन द्वारा सुभाषनगर मोहल्ले में फ्रेंड बुक डिपो से लेकर सिद्धार्थ होंडा तक वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से मोहल्ले के रास्ते को सीसी रोड के माध्यम से जोड़ने के लिए और उसके निर्माण के लिए एनसीएल द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है
नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड के निगमीय सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा प्रेषित आवेदन के क्रम में एनसीएल प्रबंधन द्वारा सुभाषनगर मोहल्ले में फ्रेंड बुक डिपो से लेकर सिद्धार्थ होंडा तक वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से मोहल्ले के रास्ते को सीसी रोड के माध्यम से जोड़ने के लिए और उसके निर्माण के लिए आवेदन प्रेषित किया गया था। जिसके क्रम में एनसीएल द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है। जल्द ही यह सड़क एनसीएल द्वारा ग्राम पंचायत के आवेदन पर बनाकर लोगों की सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दी जाएगी। हिंदी अखबारों में प्रकाशित निविदा की सूचना की फोटो उसके साथ आप लोगों के निरीक्षण हेतु प्रस्तुत है।
ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा
ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिछड़ी में विद्यालय परिवार के साथ झंडारोहण कर महात्मा गांधी जी के जयंती मनाई गई जिसमे मुख्य रुप से ग्राम पंचायत औड़ी के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिछड़ी के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर दुबे और सहायक अध्यापिका उषा दुबे के साथ प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी की प्रधानाचार्य रेखा सिंह भी और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत औडी की ओर से नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड की ककरी परियोजना मे ओबी कम्पनी मे अपने ग्राम के विस्थापित परिवारों के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के बाबत प्रेषित सुची
ग्राम पंचायत औडी की ओर से नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड की ककरी परियोजना मे ओबी कम्पनी मे अपने ग्राम के विस्थापित परिवारों के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के बाबत प्रेषित सुची। जिस में कुल 10 परिवारों के सदस्यों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायत की ओर से आवेदन दिया गया है।
कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन पानी के नलों को कई बार तोड़ दिया जाता है।
ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा वर्ष 2016 में जिले में पड़े भीषण पेयजल किल्लत के दौरान कौवानाला बस्ती में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत ना पड़े इसके लिए प्राथमिक विद्यालय कौवानाला के प्रांगण में समर्सिबल बैठाकर 4000 लीटर की दो टंकियों के माध्यम से 07 नल लगा कर पेयजल आपूर्ति का कार्य किया गया था। परंतु कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन पानी के नलों को कई बार तोड़ दिया जाता है। जिसके कारण ग्राम पंचायत को बार-बार इन्हें बनाने में व्यय करना पड़ता है और साथ ही लोगों को कई बार पेयजल के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति को सार्वजनिक चीजों में तोड़फोड़ करते कोई व्यक्ति अगर दिखाई दे तो निसंकोच 100 नंबर डायल करके इसकी सूचना पुलिस को दें क्योंकि सार्वजनिक उपयोग की वस्तुओं को तोड़ने पर सरकार की संपत्ति का नुकसान होता है और लोगों को काफी असुविधा होती है।
Subscribe to:
Comments (Atom)









