Saturday, 9 December 2017

ग्राम पंचायत औड़ी में रेलवे स्टेसन से लेकर बंजारा होटल तक आरसीसी सड़क का निर्माण

ग्राम सभा के हर कच्ची और खराब सड़क को पक्की रोड बनाने के अपने उद्देश्य के क्रम में ग्राम पंचायत औड़ी में रेलवे स्टेसन से लेकर बंजारा होटल तक आरसीसी सड़क का निर्माण तीव्र गति से चल रहा हैं। आने वाले कुछ महीनों में यह रोड भी बनकर रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों एवं ग्राम पंचायत के निवासियों के लिए एक बहुत ही लाभदायक निर्माण कार्य साबित होगा। वर्षों से इस सड़क के बनने का इंतजार ग्राम पंचायत के नागरिक कर रहे थे। इसको बनता देख सबकी आंखों में खुशी है और आशा भी लोगों को सुविधा मुहया कराएगा।

No comments:

Post a Comment