ग्राम पंचायत औड़ी के सन्दर्भ में सामान्य सूचनाये व् नविन गतिविधिया
Saturday, 23 July 2016
कहुआनाला छठ से मुख्य मार्ग तक के सीसी रोड
दो साल से विधायक निधि से प्रस्तवित और रुके हुए कहुआनाला छठ से मुख्य मार्ग तक के सीसी रोड को ग्राम पंचायत के पहल और आग्रह से 2016 के मार्च माह में ही पूरा कर लिया गया है, जिससे कहुआनाला छठ से मुख्य मार्ग तक आवागमन सुलभ हो गया है
No comments:
Post a Comment