Friday, 22 July 2016

शुद्ध हवा बहने दो, अनपरा–सिंगरौली के लोगो को सांसे लेने दो

सिंगरौली में निर्माणाधीन रीवां–रांची मार्ग एनएच 75ई की निर्माणकर्ता कंपनी टेक्नो यूनिक इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को एसडीएम, सिंगरौली ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुसागर के बिछड़ी एश पांड, औडी, अनपरा, सोनभद्र से राख लेकर एनएच 75ई के निर्माण में प्रयोग किये जाने की अनुमति दी गई हैं, पिछले दस दिनों से सैकड़ो हाईवा, डम्पर राख लेकर सिंगरौली पहुंचा रहे हैं, जिसका विरोध मेरे नेतृत्व में किया गया बार-बार जिलाधिकारी, सिंगरौली के संज्ञान में पूरे प्रकरण को लाया गया, और लोगो ने जीने का अधिकार माँगा, लेकिन अब तक हम लोग जीने के लिए शुद्ध हवां के अधिकार के लिए जंग लड़ रहे हैं, पर अभी तक मामला बड़े साहबो के विचारारार्थ लंबित हैं, दूसरी और रात को राख लेकर चलने की अनुमति वाली गाडिया बेधड़क दिनों में भी चल रहे है, यह तस्वीर आज दिन के १:३० बजे कहुआनाला मार्ग के किनारे बने नाली में फसे एक हाईवा डम्पर की हैं, जिस पर राख लदा हैं और यह राख लेकर दिन में सिंगरौली जा रही थी, जिलाधिकारी, सिंगरौली और उप जिलाधिकारी, सिंगरौली, जिलाधिकारी, सोनभद्र, उप जिलाधिकारी, दुद्धी, कालिका सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड जी को समर्पित यह फोटो हैं, कृपया आप ही देखकर बताये इस गाडी से राख अभिवहन के दौरान सड़क पर गिरेगा और वातावरण में फैलेगा या नहीं. इस मामले पर उप जिलाधिकारी, सिंगरौली का फोन पर जवाब जिसमे वह कह रहे हैं की राख अभिवहन की अनुमति उन्होंने आपत्ति दर्ज कराये जाने के बाद अगले आदेश तक रोक दिया हैं, आप सब अपनी राय दे की क्या हमारा विरोध जनहित में जायज है या नहीं.

No comments:

Post a Comment