Thursday, 2 March 2017

सुरक्षा जवानों की ग्राम पंचायत औड़ी अवधूत भगवान pg राम कॉलेज के प्रांगण में ठहरने के स्थान पर उनके लिए शौचालयों का निर्माण कार्य



आगामी 8 मार्च के होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा जवानों की ग्राम पंचायत औड़ी अवधूत भगवान pg राम कॉलेज के प्रांगण में ठहरने के स्थान पर उनके लिए शौचालयों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है लगता है कि 2 दिन के बाद या पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा। 8 मार्च को करें मतदान, गांव का बढ़ाये सम्मान।

No comments:

Post a Comment