Thursday, 27 July 2017

विद्यालय में कुछ आवश्यक मरम्मत के कार्यो पर नजर डाली गई

प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस के वितरण के बाद शक्ति आनंद द्वारा विद्यालय में कुछ आवश्यक मरम्मत के कार्यो पर नजर डाली गई और प्रधानाचार्या को जल्द इसे करने का आश्वासन भी दिया गया।

प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस का वितरण

प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। नए शिक्षा सत्र में नए रंग के स्कूल ड्रेस पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी की चमक आ गई। ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद अपने हाथों से बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया। जिस प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा सिंह का काफी सहयोग रहा।

Monday, 24 July 2017

नि:शुल्क बिजली कनेक्सन के अनपरा कैम्प में ग्राम पंचायत औड़ी में हुए सबसे अधिक BPL परिवारों के नि:शुल्क विधुत कनेक्सन



नि:शुल्क बिजली कनेक्सन के अनपरा कैम्प में ग्राम पंचायत औड़ी में हुए सबसे अधिक BPL परिवारों के नि:शुल्क विधुत कनेक्सन #_अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है

25 सालों के इंतजार के बाद ग्राम पंचायत औड़ी के स्वीपर बस्ती में पहली बार पंचायत द्वारा कोई विकास कार्य कराया जा रहा है।



आज लगभग 25 सालों के इंतजार के बाद ग्राम पंचायत औड़ी के स्वीपर बस्ती में पहली बार पंचायत द्वारा कोई विकास कार्य कराया जा रहा है। बस्ती के अंदर सीसी रोड और नाली दोनों एक साथ बनाने का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद द्वारा किया गया इस फैसले से सुपर बस्ती में निवास करने वाले लगभग 30 परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि बहुत दिनों के इंतजार के बाद हमारे मोहल्ले में विकास कार्य हो रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने शक्ति आनंद को धन्यवाद दीया और बताया कि इस कार्य के हो जाने के बाद हम लोगों को मोहल्ले में आवागमन और नाली की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगा और नाली और रास्ता ना होने से गंदगी और कीचड़ से उन्हें निजात मिल जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य और मोहल्ले के निवासी उपस्थित रहे।

दुल्लापाथर टोले में ग्राम पंचायत औड़ी की द्वारा एक और पुलिया निर्माण



दुल्लापाथर टोले में ग्राम पंचायत औड़ी की द्वारा एक और पुलिया निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। आशा है जल्द इससे दुल्लापाथर के ग्रामीणों को भी आवागमन में लाभ मिलेगा।

नालो पर संपर्क मार्क में दो नग पुलिया का निर्माण

ग्राम पंचायत औड़ी के सलैयाघोरी टोले में दुरूह क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन में सुविधा पहुचाने के उधेश्य से नालो पर संपर्क मार्क में दो नग पुलिया का निर्माण कराया गया है जिसका कार्य प्रगति पर है और कार्य की एक तस्वीर.

महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को छाता वितरण



एनसीएल के ककरी क्षेत्र की एकता महिल समिति ने ग्राम औड़ी की महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को छाता वितरण किया। बरसात से पूर्व छाता प्राप्त होने पर लाभार्थियों के चेहरे पर खुषी की लहर दौड़ गई।

ग्रामीण जनता को पेयजल टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति

ग्राम पंचायत औड़ी में गर्मी के दिनों में जलस्तर निचे जाने की स्थिति में पेयजल किल्लत की समस्या को दूर करने हेतु पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी ग्रामीण जनता को पेयजल टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति किया जा रहा है, जिससे लोगो को काफी राहत मिलती है और पेयजल प्राप्त होता है

हैण्डपम्पो को रिबोर करने का कार्य

जल निगम द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए आवेदन जो ग्राम पंचायत औड़ी में वर्तमान में 07 रिबोर योग्य हैण्डपम्पो को रिबोर करने का कार्य था को जल निगम द्वारा रिबोर करने हेतु 07 को चयन कर उक्त कार्य को किया जा रहा है। आज उसी कार्य के समय की आज सुबह की तस्वीर है। जल्द सभी 07 हैण्डपंप चालू होकर पेयजल उपलब्ध कराने लायक हो जायेंगे।

#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है

#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है

#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है

#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है 

ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड के नए निगमिय सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत अनपरा रेलवे स्टेशन जल्दी पूर्ण होने के कगार पर


वर्ष 2016 में ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड के नए निगमिय सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत अनपरा रेलवे स्टेशन और औड़ी से बिछड़ी मार्ग के लिए आवेदन दिया गया था। जिसे एनसीएल ने स्वीकार कर अपनी कार्य योजना में शामिल कर लिया था जिसका उद्घाटन ग्राम पंचायत औड़ी के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने किया था। वह जल्दी पूर्ण होने के कगार पर है पिछले कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन मार्ग आरसीसी सड़क बनाने के लिए कार्य चल रहा है आशा है कि जल्दी यह पूर्ण हो कर लोगो की सुविधाओं में इजाफा करेगा।

ग्राम पंचायत अपने जर्जर हो चुके वर्ष 2006 में निर्मित पंचायत भवन की मरम्मत के कार्यों को कर रही है जल्द ही पंचायत भवन में भी ग्राम पंचायत के सभी लेखा-जोखा की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगे मरम्मत कार्य


ग्राम पंचायत अपने जर्जर हो चुके वर्ष 2006 में निर्मित पंचायत भवन की मरम्मत के कार्यों को कर रही है जल्द ही पंचायत भवन में भी ग्राम पंचायत के सभी लेखा-जोखा की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगे मरम्मत कार्य में लगे हुए ग्राम पंचायत सदस्य मुन्नार प्रसाद पनिका का कहना है कि इससे लोगों को और भी ज्यादा सुविधा होगी जब ग्राम पंचायत के कार्यालय और पंचायत भवन पर लोगों को एक प्रकार जन सुविधाएं प्राप्त होने लगेंगे क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे एवं संजय बैसवार का कहना है कि इससे सुविधाओं में इजाफा होगा जिससे लोगों को और लाभ पहुंचेगा जल्दी पंचायत भवन मरम्मत कराकर उसमें भी लोगों को जन सुविधाओं के लिए खोल दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत औडी में वित्तीय वर्ष 2017 और 2018 तक की कार्ययोजना जो 14 वा वित्त आयोग 4 वित्त आयोग के अंतर्गत बनाई जानी है तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की कार्य योजना साथी राशन कार्ड संबंधित सत्यापन एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में एक खुली बैठक


उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत औडी में वित्तीय वर्ष 2017 और 2018 तक की कार्ययोजना जो 14 वा वित्त आयोग 4 वित्त आयोग के अंतर्गत बनाई जानी है तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की कार्य योजना साथी राशन कार्ड संबंधित सत्यापन एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में एक खुली बैठक दिनांक 13 अप्रैल 2000 17 को आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत के निवासियों की उपस्थिति में इन सभी कार्य योजनाओं की चर्चा की गई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे लिखित आवेदन लिए और उन्हें कार्ययोजना में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया। साथी ग्राम पंचायत के सभी प्राथमिक पाठशाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालयों में उत्पन्न हो रही समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत बनाए गए पात्र गृहस्थी के कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड के विषय में सत्यापन के लिए लोगों को समझाया गया और ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना का संकलन किया गया। सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं बारी-बारी से ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के समक्ष रखें और उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आग्रह भी किया। शक्ति आनंद ने बताया कि पंचायत जल्द ही अपनी कार्ययोजना पूर्ण कर विकासखंड में जमा करेगी वह प्लानिंग सॉफ्टवेयर पर अपलोड कराआएगी और जल्द ही इस कार्ययोजना के बाबत सभी विकास कार्यों को करने के लिए कटिबद्ध रहेगी और इनका निराकरण करेगी सभा में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र यादव, तकनिकी सहायक गंगाराम यादव, सहयोग सोसाइटी के सचिव पंकज कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत सदस्यों में मुन्नार प्रसाद पनिका, अनिल कुमार यादव, धर्मेंद्र मोर्य, सावित्री देवी, शिवशंकर चौरसिया, मुन्ना मद्धेशिया, उदल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों में संजय बैसवार, सतीश कुमार दुबे, त्रिवेणी पांडे, जनेश्वर दुबे के साथ-साथ भारी संख्या में ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित रहे।

ग्राम औड़ी द्वारा महाविद्यालयों को सौपे गए चुनाव के दौरान निर्मित 8 नग शौचालय।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान सातवें चरण में सोनभद्र के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षाबलों को उनके रुकने के स्थान पर शौचालय उपलब्ध कराने के लिए अवधूत भगवान राम पी जी कालेज एवं सुभाष बालिका महाविद्यालय में दोनों को मिलाकर 8 नग शौचालय ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा बनवाया गया है। तस्वीर में ऊपर वाले पांच सौचालय अवधूत भगवान राम PG कॉलेज में निर्मित शौचालय एवं सुभाष बालिका महाविद्यालय में 3 शौचालय बनवाया गया है। सुरक्षाबलों के चुनाव के बाद चले जाने के उपरांत इन शौचालयों को दोनों महाविद्यालयों को सौंप दिया गया है। जिसे वह अपने प्रयोग में ला सकेंगे और विद्यालय की छात्राएं एवं छात्र इसका उपयोग कर सकेंगे।

#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है