पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 4 सितंबर 2017 को ग्राम पंचायत औड़ी के पंचायत भवन पर ग्रामीणों को फलदार पेड़ों के पौधों का वितरण किया गया और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए बताया गया। साथ ही उन्हें इन पेड़ों को पुत्र समान देखभाल करने को कहा गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद लोगों को बताया कि पेड़ों से ही ज्यादातर प्रदूषण पर रोकथाम हो सकती है और पर्यावरण की संरक्षण के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए कार्यक्रम में पौधे उपलब्ध कराने का कार्य लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के लैंको फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराया गया। जिसके लिए ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद दिया। मौके पर लैंको की ओर से एस. के. द्विवेदी, अभिषेक सिंह तथा ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम रोजगार सेवक के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
Friday, 8 September 2017
ग्राम पंचायत औड़ी मैं मच्छर रोधी फॉर्मिंग मशीन से मच्छरों की दवाओं के छिड़काव

ग्राम पंचायत औड़ी मैं मच्छर रोधी फॉर्मिंग मशीन से मच्छरों की दवाओं के छिड़काव के क्रम में दुराशनी मंदिर मुहल्ले और औड़ी में भी फागिंग मशीन से फॉगिंग की गई। बरसात के दि
नों में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए ग्राम पंचायत औड़ी समय-समय पर स्वयं के प्रयास से या सहयोग से इन कार्यों को करती रहती है जिससे कि क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के प्रकोप अपने पाव ना फैला सके।ग्राम पंचायत औड़ी मैं लैंको फाउंडेशन की ओर से मच्छर रोधी फॉर्मिंग मशीन से मच्छरों की दवाओं के छिड़काव
ग्राम पंचायत औड़ी मैं लैंको फाउंडेशन की ओर से मच्छर रोधी फॉर्मिंग मशीन से मच्छरों की दवाओं के छिड़काव हेतु कार्यक्रम चलाया गया। जिस के क्रम में आज सुभाषनगर मोहल्ले में और नेहरू चौक के साथ-साथ अनपरा थाने में भी फागिंग मशीन से फॉगिंग की गई। बरसात के दिनों में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए ग्राम पंचायत औड़ी समय-समय पर स्वयं के प्रयास से या स्थानीय परियोजनाओं के सहयोग से इन कार्यों को करती रहती है जिससे कि क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के प्रकोप अपने पावना फैला सके। इस सहयोग के लिए ग्राम पंचायत लैंको फाउंडेशन को धंयवाद देती है।
ग्राम पंचायत औड़ी में ODF के अंतर्गत फॉलोअप कार्यक्रम
ग्राम पंचायत औड़ी में ODF के अंतर्गत फॉलोअप कार्यक्रम में प्रातः ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद, तकनीकी सहायक गंगाराम यादव एवं ग्राम पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्य की टीम द्वारा खरवारी बस्ती बिछड़ी में ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बीमारिया और शौचालय के लाभों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के सोनभद्र जिले के अवेरनेस टीम के मुख्य संयोजक अनिल केसरी डीपीसी तथा म्योरपुर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी काशी ठाकुर फालोअप कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ग्रामीणों लोगों द्वारा शौचालय जल्द बनाने और उपयोग करने की शपत भी ली गयी।
ग्राम पंचायत औड़ी में ODF के अंतर्गत फॉलोअप कार्यक्रम
सुबह ग्राम पंचायत औड़ी में ODF के अंतर्गत फॉलोअप कार्यक्रम में प्रातः ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद एवं ग्राम पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्य की टीम द्वारा ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बीमारिया और शौचालय के लाभों से अवगत कराया गया साथी उपस्थित लोगों द्वारा शौचालय जल्द बनाने और उपयोग करने की शपत भी ली गयी।अप्रत्यछ रुप से आन्दोलन की जीत,,
प्रिय विस्थापित साथियो,
जैसा की हम सब को पता है की आज शायंकाल निर्वाचित प्रतिनिधियो तथा परियोजना प्रबंधन के बीच वार्ता हुई जीसमे विस्थापित प्रतिनिधियो को सुचना नही दी गयी जिसका कारण था की हमारा कोई पंजीकृत संगठन नही है तथा भविष्य मे हमारी वार्ता मे सहभागिता रहे इसलिये हमे एक संस्था पंजीकृत करवानी होगी| हमारे आन्दोलन का परिणाम है की वार्ता मे तय हुआ की टोटल मैन पावर अभी वर्तमान मे 105 है जीसमे नये 44 विस्थापितो को रोजगार दिया जायेगा तथा जैसे-जैसे कार्य बढेगा वैसे-वैसे विस्थापितो का समायोजन चालु रहेगा|
विस्थापितो के रोजगार हेतु वरियता क्रम की प्रक्रिया-
(1)वह भुमि विस्थापित जिन्हे कोई स्थाई सेवायोजन नही मीला है|
(2)मात्र मकान विस्थापन प्रभावित जिन्हे रोजगार नही मीला है|
(3)वह मकान या भुमि विस्थापित जिन्हे रोजगार मील चुका है पर आज उस परिवार के सदस्य बेरोजगार है|
_________________________________
धैर्य धारण करे अभी बहुत जगह है बारी आयेगी,,
_________________________________
लडाई जारी रहेगी अन्तिम विस्थापित के समायोजन तक|
प्राथमिक पाठशाला कुबरी में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।
आज प्राथमिक पाठशाला कुबरी में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। नए शिक्षा सत्र में नए रंग के स्कूल ड्रेस पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी की चमक आ गई। ग्राम पंचायत के प्रधान रन्नो देवी अपने हाथों से बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया। जिस प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य अटल वैश्य जी और प्राथमिक पाठशाला शिक्षको का काफी सहयोग रहा। — with Gram Panchayat Auri.
Subscribe to:
Comments (Atom)

















