मौसम के बदलाव के बाद उत्पन्न हुए मच्छरों से जनित बीमारियों के रोकथाम
हेतु आज से पूरे ग्राम पंचायत के प्रयेक मोहल्ले में मच्छररोधी दवाओ के
छिडकाव का कार्य सुभाषनगर मोहल्ले से शुरू कर दिया गया है. लगभग सप्ताह भर
में हर मोहल्ले के घरो में दवाओ का छिडकाव करा दिया जायेगा, ग्रामीणों से
निवेदन है की छिडकाव कर रहे कार्यकर्ताओ को सहयोग करे और अपने - अपने घरो
में उनके आने पर दवा अवश्य छिडकाव करा लेवे. आपका - शक्ति आनंद कनौजिया
(प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम-औडी) Saturday, 25 March 2017
मच्छरों से जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु पूरे ग्राम पंचायत के प्रयेक मोहल्ले में मच्छररोधी दवाओ के छिडकाव का कार्य
मौसम के बदलाव के बाद उत्पन्न हुए मच्छरों से जनित बीमारियों के रोकथाम
हेतु आज से पूरे ग्राम पंचायत के प्रयेक मोहल्ले में मच्छररोधी दवाओ के
छिडकाव का कार्य सुभाषनगर मोहल्ले से शुरू कर दिया गया है. लगभग सप्ताह भर
में हर मोहल्ले के घरो में दवाओ का छिडकाव करा दिया जायेगा, ग्रामीणों से
निवेदन है की छिडकाव कर रहे कार्यकर्ताओ को सहयोग करे और अपने - अपने घरो
में उनके आने पर दवा अवश्य छिडकाव करा लेवे. आपका - शक्ति आनंद कनौजिया
(प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम-औडी) Thursday, 2 March 2017
मतदाता पर्चियों का वितरण
सभी सम्मानित मतदाताओं को सूचित किया जाता है के निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के लिए मतदाता पर्चियों का वितरण ग्राम पंचायत औड़ी के सभी बूथों के बीएलओ दिनांक 2 मार्च 2017, दिन-गुरुवार, समय प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक मा दुराशनि मंदिर प्रांगण में वितरित करेंगे जिन मतदाताओं की मतदान पर्चियां नहीं मिल पाई हो वह यहां आकर अपना वह अपने परिवार के सदस्यों का मतदान पर्ची प्राप्त कर सकते हैं शिविर में ग्राम औड़ी के भाग संख्या 172, 173, 174, 175, 176, 177, 178 के बीएलओ उपस्थित रहेंगे और अपने-अपने बूथों के मतदान पर्चियां वितरित करेंगे। कृपया यह सुचना अपने परिचितों को भी देने की कृपा करें। जिससे कि उन्हें भी अपनी मतदान पर्ची प्राप्त हो सके और मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो सके। जनहित में जारी।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत औड़ी के बिछड़ी टोले में प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी के प्रांगण में शिशु स्वास्थ्य शिविर में एक प्रतियोगिता का आयोजन
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत औड़ी के बिछड़ी टोले में प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी के प्रांगण में शिशु स्वास्थ्य शिविर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि माताओं को शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना और नियमित रूप से टीकाकरण अपने बच्चों को करवाना, जिससे कि उनके बच्चे स्वस्थ एवं निरोग रहे कार्यक्रम में 28 माताओं को अपने बच्चों के साथ भाग लेने के लिए कहा गया सभी बच्चों के वजन कराये गए और उनके टीकाकरण की जांच की गई। जिसमें से 3 माताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाली माता जुड़वा बच्चे की मा थी सौभाग्य से उसके दोनों ही बच्चे स्वस्थ एवं नियमित रूप से टीका लगवा चुके थे। शेष बची 25 माताओं को भी उपहार से सम्मानित किया गया और उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में हिंडालको के ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्सक की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने अपने हाथों से माताओं को पुरस्कार वितरित किए।मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय बैसवार प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका रेखा सिंह एवं प्रधानाध्यापक प्रेम सुंदर दुबे के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सुरक्षा जवानों की ग्राम पंचायत औड़ी अवधूत भगवान pg राम कॉलेज के प्रांगण में ठहरने के स्थान पर उनके लिए शौचालयों का निर्माण कार्य
आगामी 8 मार्च के होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा जवानों की ग्राम पंचायत औड़ी अवधूत भगवान pg राम कॉलेज के प्रांगण में ठहरने के स्थान पर उनके लिए शौचालयों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है लगता है कि 2 दिन के बाद या पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा। 8 मार्च को करें मतदान, गांव का बढ़ाये सम्मान।
एनसीएल के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एकता महिला समिति के द्वारा आज ककरी भवन सभागार में ग्राम पंचायत औडी व् ककरी के अन्त्योदय / बीपीएल परिवारों को कम्बल वितरित किया गया
एनसीएल के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एकता महिला समिति के द्वारा आज ककरी भवन सभागार में ग्राम पंचायत औडी व् ककरी के अन्त्योदय / बीपीएल परिवारों को कम्बल वितरित किया गया, जिसमे ग्राम पंचायत औडी से ग्रामीणों को वितरण हेतु ककरी भवन ले जाने में शक्ति आनंद कनौजिया को क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे, संजय बैसवार और ग्राम पंचायत सदस्य शिवशंकर चौरसिया, मुन्नार पनिका, अनिल यादव ने सहयोग दिया.
अनपरा रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण का कार्य का हुआ शुभारम्भ!
ग्राम पंचायत औडी द्वारा को वित्तीय सत्र-2016-17 में एन.सी.एल. के सी.एस.आर. के तहत दो सडके (बिछड़ी और अनपरा रेलवे स्टेशन रोड) जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा प्रमुखता से प्रस्तावित किया था. जिसे एन.सी.एल. अपने सी.एस.आर. वित्तीय सत्र-2016-17 शामिल किया गया था आज अनपरा रेलवे स्टेशन मार्ग के कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन कर एनसीएल, ककरी के अधिकारियो, सामाजिक कार्यकर्त्ता पंकज मिश्रा व कुडिया टोले के वरिष्ठ नागरिको के समक्ष प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया. यह सड़क लम्बे अरसे से जर्जर होने से स्थानीय नागरिको व् रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रिओ के लिए सरदर्द बन गया था बरसात में इस सड़क पर तलब जैसी स्थिति हो जाया करती थी. स्थानीय लोगो को जब बताया गया की यह सड़क 4 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लम्बी आर.सी.सी. सड़क बनेगी तो लोगो को काफी खुशी हुई साथ ही लोगो ने इस कार्य की प्रशंशा भी की जो बहुत दिनों से प्रतीक्षित थी. इस अवसर पर मुख्या रूप से सुदामा प्रसाद मौर्या, अनूप चंद्रवंशी, गोपाल मौर्या, दीपक कनौजिया, ओमप्रकाश, मुकेश पाण्डेय, शिवलाल केशरी व अनपरा के पत्रकार बंधू भी मौजूद रहे.
"स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन
ग्राम पंचायत औड़ी में दिनांक 11 जनवरी 2017 को कार्यालय ग्राम पंचायत औड़ी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के तत्वाधान में "स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन किया गया। जहां स्वास्थ्य से सम्बंधित जांच, टीकाकरण, दवाएं व चिकित्सकीय परामर्श के साथ साथ HIV की जांच, टीबी आदि से सम्बंधित सेवाएं ग्रामीणों कप दी गई।
ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के अंतर्गत "ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण " कार्यक्रम
ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के अंतर्गत "ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण " कार्यक्रम म्योरपुर विकासखंड के प्रांगण में पंचायत राज विभाग , सोनभद्र द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत औड़ी की ओर से भाग लेने हेतु प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद, सदस्यगणों में मुन्ना गुप्ता, धर्मेंद्र मौर्या, उदल बेलवंसी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव मौजूद रहे।
Subscribe to:
Comments (Atom)









